प्राणघातक हमला करने वाला घटना दिनांक से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी

Advertisements
Advertisements

आरोपी गोविंद यादव निवासी नवापारा को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोती महतो द्वारा रिपोर्ट कराया कि दिनांक 07.01.2022 को प्रार्थी को गांव केवा एवं नवापारा के गोविंद यादव एवं उसके साथियों द्वारा एक राय होकर डण्डा लाठी राड से लैस होकर अनाधिकृत रूप से उनके कमरे में घुसकर तुम लोगों को यहां काम करना है तो 100000रू. देना पड़ेगा कहकर उगाही करने लगे नहीं देने पर अपने हाथ में रखे लाठी डण्डा राड से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाए जिससे प्रार्थी एवं उसके साथी डर गये और आरोपियों को 50000रू. दिये आरोपियों द्वारा मिलकर प्रार्थी एवं उसके साथियों के उपर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाया गया एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अप.क्र. 04/22 धारा 307, 147, 148, 149, 386, 458, 427 भादवि कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण का आरोपी गोविंद यादव घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के दिनांक 19.12.2022 को ग्राम नवापारा आने की सूचना प्राप्त होने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी गोविंद यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नवापारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, आर. शिवभोला कश्यप, तेरस राम साहू, दिलीप कश्यप एवं रामदेव साहू का योगदान सराहनीय रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!