रास्ता रोककर छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफतार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में, महिला सम्बन्धी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी
December 20, 2022थाना बिर्रा पुलिस नें आरोपी भरत देवांगन निवासी किकिरदा के विरुद्ध अपराध कमांक 177/2022 धारा 354, (क) 323, 341, भादवि पंजीबद्ध कर की कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना बिर्रा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19.12.22 को नदी से नहा कर वापस अपने घर जा रहे थे उसी दौरान ग्राम किकिरदा निवासी भरत देवांगन पीड़िता का रास्ता रोककर हाथ बाह पकड़कर छेड़खानी किया। पीड़िता के चिल्लाने पर पीड़िता का भाई बीच-बचाव करने आया तो उसे आरोपी द्वारा मारपीट किया और भाग गया।
जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 177/22 धारा 354, (क) 323, 341, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी भरत देवांगन निवासी किकिरदा को दिनांक 20.12.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरी अवनीश श्रीवास, सउनि रोहित भारद्वाज प्र. आर. विनोद, खूंटे, भागीरथी नेताम, म आर. शीला कश्यप, सनोहर जगत एवं राजेश कौशिक का विशेष योगदान रहा।