आपरेशन मुस्कान : विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 36 नाबालिक गुम इंसानो जिसमें 32 बालिका एवं 4 बालक को खोज निकाल पुलिस नें, 7 राज्यों एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 4 जिलों में टीमें भेजी गई थी
December 20, 2022नाबालिक गुम इंसानो की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आपरेशन मुस्कान जिला जांजगीर चांपा में दिनांक 21.11.22 से 20.12.22 तक चलाया गया विशेष अभियान
नाबालिक गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, जिसमें 01 उप निरीक्षक, 08 सहायक उप निरीक्षक, 08 प्रधान आरक्षक एवं 09 आरक्षकों को लगाया गया था।
सभी टीमों का नोडल अधिकारी अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नियुक्त गया था
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नाबालिक गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु दिनांक 21.11.22 से 20.12.22 आपरेशन मुस्कान चलाया गया। जिसके तहत थाना जांजगीर से 08, चौकी नैला 02, थाना अकलतरा 02, थाना बलौदा 02, थाना मुलमुला 03, थाना पामगढ़ 06, थाना नवागढ़ 03, थाना शिवरीनारायण 02, थाना बम्हनीडीह 02, थाना सारागांव 02 एवं थाना चांपा 04 कुल 36 गुम इंसानो जिसमें 32 बालिका एवं 04 बालकों की दस्तयाबी की गई
नाबालिक गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु जिले के सभी थाना एवं चौकी में अलग-अलग टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा 07 राज्यो एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 04 जिलों से कुल 36 नाबालिक गुम इंसानो को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई। सभी टीमों का नोडल अधिकारी श्री अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया था। टीम मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, और महाराष्ट्र भी भेजी गयी थी
विशेष अभियान में 01 उप निरीक्षक, 08 सहायक उप निरीक्षक, 08 प्रधान आरक्षक एवं 09 आरक्षकों को लगाया गया था।