नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, आरोपी के कब्जे से अपहृता को जम्मू कश्मीर से किया गया बरामद
December 20, 2022आरोपी अरुण कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी कन्हाई बन्द के विरुद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 752 / 2022 धारा 363, 366, 376 भादवि 4. 6 एक्ट पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है चौकी नैला क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15-16.10.22 के दरमियानी रात्रि इसकी नाबालिक बालिका को ग्राम कन्हाईबंद निवासी अरुण कश्यप अपने साथ बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 752/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के विवेचना के दौरान अपहृत बालिका एवं आरोपी अरुण कश्यप का पतासाजी किया जा रहा था। साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को जम्मू कश्मीर में रहने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल चौकी नैला से टीम भेजी गई जहा आरोपी अरुण कश्यप के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया है। पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है, जिसमें पीड़िता के द्वारा दिनांक घटना को आरोपी अरुण कश्यप के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ जम्मू के चावला मोड़ नया शहर डवलाहार थाना आर०एस० पुरा भगाकर ले जाना और वहां जबरदस्ती दुष्कर्म करने बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी अरुण कश्यप को दिनांक 20.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रीना कुजूर, सहायक उप निरीक्षक सियाराम यादव एवं आरक्षक चन्द्रशेखर कैवर्त का योगदान रहा।