मायली नेचर कैम्प वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मायली नेचर कैम्प परिसर में विद्यार्थियों को वन, पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता जागृति  वन मितान कार्यक्रम का आयोजन किया. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में शा. पूर्व माध्यमिक शाला देवबोरा के छात्रों के लिए वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों संबंधी क्विज प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 60 छात्रों ने भाग लिया जिसमे सिमरन तिर्की प्रथम, दिव्या चौहान द्वितीय, सुषमा बाई तृतीय स्थान प्राप्त किया.

विधायक कुनकुरी यू डी मिंज जी के द्वारा छात्रों को वन संरक्षण करने के साथ साथ बच्चों को पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया गया और स्कूल की दो छात्राओं के जन्मदिन के अवसर पर  केक काटकर  मनाया और उनकर उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू डी मिंज विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय,रेंजर श्रीमती आशा मिंज, डिप्टी रेंजर सतीश सिंह, श्रीमती मुक्ति कुजूर सरपंच भंडरी, इफ्तखार हसन अध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, एस इलियास अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी, निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार, आशीष सतपति एल्डर मैन नगर पंचायत कुनकुरी, हरीश पारीक, एविन मिंज एवं शा.पूर्व माध्यमिक शाला देवबोरा के प्रधान पाठक मो.मुस्ताक अली, श्रीमती उर्मिला सिंह, श्रीमती अरुणा केरकेट्टा , कु. मंजू तिर्की और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!