जशपुर कलेक्टर ने कांसाबेल स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, लैब में मरीजों को जांच करके प्रतिदिन रिपोर्ट भी देने के दिए निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने कांसाबेल स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, लैब में मरीजों को जांच करके प्रतिदिन रिपोर्ट भी देने के दिए निर्देश

December 22, 2022 Off By Samdarshi News

स्टोर रूम को साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित करने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कांसाबेल : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीज वार्ड, लैब, दवाई रूम और अस्पताल का अवलोकन किया और मरीजों से चर्चा की। उन्होंने कांसाबेल पोर्टबल एक्सरे मशीन को जहां जरूरत हैं उस स्वास्थ्य केन्द्र में भेजने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई करके व्यवस्थित करने के लिए कहा है और अलमीरा के ऊपर रखे समान को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने लैब का निरीक्षण करके प्रतिदिन कितने मरीजों का जांच किया जा रहा है उसकी भी जानकारी ली और लैब टेक्नीशियन नागेन्द्र पैंकरा के द्वारा टेस्ट के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की। स्वास्थ्य केन्द्र को दिए गए सीबीसी मशीन के माध्यम से जरूरमंद मरीजों का प्रतिदिन जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पताल के बाथरूम को साफ-सफाई के साथ ठीक करने के लिए कहा है।