नगरपालिका जशपुर में जिला विधिक सेवा समिति के सहयोग से एक दिवसीय परिचर्चा का किया गया आयोजन
December 22, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
डे-एनयूएलएम योजना अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार लैंगिक भेदभाव के विरूद्ध समुदाय आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत 21 दिसम्बर 2022 को नगरपालिका परिषद् जशपुर नगर सभाकक्ष में लैंगिक समानता एवं लैंगिक उत्पीड़न विषय पर जिला विधिक सेवा समिति के सहयोग से एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला विधिक सेवा समिति के न्यायधीश/सचिव श्री महेश राज एवं जिला न्यायलय से वरिष्ठ अधिवक्ता सगीरा बानों व श्री सुदेश गुप्ता जी के द्वारा एएलएफ/सीएलएफ/समूह सदस्यों को भारतीय संविधान एवं मौलिक अधिकार, बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, टोनही प्रताड़ना, पास्को एक्ट, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, भ्रूण हत्या, तथा लैंगिक समानता एवं लैंगिक उत्पीड़न संबंधित कानून की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा समिति, महिला आयोग, भरण पोषण सखी वन स्टॉप सेन्टर तथा महिलाओं के लिए बने कानून को सरल एंव सहज तरीके से बताया गया। साथ ही अपनी शिकायते दर्ज कराने के लिए टोल फ्री न. 15100 के बारे में बताया गया। परिचर्चा कार्यक्रम में 40 से अधिक समूह की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगरपालिका के सहायक अभियंता सुश्री वसुंधरा भगत, श्री टी.आर.यादव, डे-एनयूएलएम के सिटी मिशन प्रबंधक श्री सन्त कुमार महतो एवं सामुदायिक संगठक श्रीमती शशि प्रभा ओझा उपस्थित थे।