जशपुर जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए की गई है अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था

जशपुर जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए की गई है अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था

December 22, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। ताकि जिले का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो। पिछले दिनों जिले के समस्त प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई थी कि कुछ स्कूलों में विषय शिक्षकों की कमी है जिससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है। 

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर विशेष केंद्रीय सहायता आदिवासी उपयोजना अंतर्गत 26 शिक्षकों का चयन किया गया है जो मुख्य रूप से गणित, रसायन, भौतिकी, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के हैं। इन शिक्षकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों में आगामी 3 माह के लिए पढ़ाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर द्वारा आदेश जारी किया गया है। ये सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में 2 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक अपनी सेवाएं देंगे। ये सभी शिक्षक विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। इन शिक्षकों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा एकमुश्त मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा से पहले की गई इस व्यवस्था से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।