जशपुर कलेक्टर ने प्रशासन गांव की ओर, सुशासन सप्ताह 2022 के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

जशपुर कलेक्टर ने प्रशासन गांव की ओर, सुशासन सप्ताह 2022 के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

December 23, 2022 Off By Samdarshi News

टीम गठित करके स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, नशामुक्ति, रोजगार के क्षेत्रों में कार्य करने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशासन गांव की ओर, सुशासन सप्ताह 2022 के संबंध में समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूनीसेफ, नेहरू युवा केन्द्र, लाईवलीहुड कॉलेज, पंचायत विभाग, जय हो टीम एवं अन्य विभागों की बैठक ली।

कलेक्टर ने टीम गठित कर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और अन्य दूरस्थअंचल क्षेत्रों में स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, नशामुक्ति, रोजगार के क्षेत्रों में कार्य करने के लिए कहा है और नुक्कड़, नाटक, स्थानीय बोली में विडियों, पोस्टर, बैंनर सहित अन्य संचार माध्यमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए युवाओं की टीम गठित करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने ऐसे गांवों को चिन्हांकन करने के लिए कहा है जहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता और लोगों को जानकारी देने की जरूरत है। वैसे गांव की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।