जशपुर जनसंपर्क विभाग के द्वारा सुलेसा के बाजारडांड़ में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी
December 24, 2022फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजनों को विभिन्न योजनाओं की दी जा रही है जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा बगीचा विकासखंड के सुलेसा के बाजारडांड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
प्रदर्शनी में महनाई निवासी शिवान्त यादव, राजेन्द्र यादव, लोकजीत और प्रदीप ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आकर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है और वे गांव में जाकर भी इसकी जानकारी अन्य ग्रामीण जनों को देंगे ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके। इसी प्रकार बुरजुड़ी के कनीलाल, तनगटी के सुरेन्द्र, महुने के पारसनाथ, सरधापाठ के देलराज, बरपाठ के गतवा राम, सरईपानी के मनु, करमखाट के मनोज और सुलेसा के मुकेश, राजेन्द्र सहित अन्य ग्रामीणजनों ने भी फोटो प्रदर्शनी में आकर छत्तीसगढ़ शासन की योजना की जानकारी ली।
फोटो प्रदर्शनी में सभी ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी से लाभ, तेंदूपत्ता संग्रहण, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, धन्वंतरी योजना, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, परंपरागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री शुरू, लॉकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी स्थल में विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तक, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है।