रामपुर पुलिस की निजात अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध रूप से बिक्री करने वास्ते छिपा कर रखी कच्ची महुवा शराब जप्त, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

अलग-अलग मामले में आरोपी के कब्जे 10 लीटर एवं 6 लीटर कर के कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

नाम पता आरोपी –

1 भुवनेश्वर उर्फ़ धनेश्वर खडिया पिता पहरू राम खडिया उमर 35 वर्ष

2 रामपाल खडिया पिता स्व. जैनाथ खडिया उमर 40 साल दोनों निवासी झगर्हा खडियापारा चौकी रामपुर थाना कोतवाली, ज़िला कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी रामपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी अभियान में आज दिनांक 25 दिसंबर 2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झगर्हा खड़ियापारा निवासी भुवनेश्वर उर्फ़ धनेश्वर खड़िया पिता स्वर्गीय पहारू राम खड़िया उम्र 35 वर्ष निवासी झगर्हा खडिया पारा के द्वारा अपने मकान में अवैध शराब बिक्री वास्ते रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर से कार्यवाही वास्ते झगर्हा खड़ियापारा पुलिस स्टाफ़ एवं गवाहों के जाकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु घर में छिपा कर रखने की बात स्वीकार करने पर एवं घर में रखें अवैध कच्ची महुवा शराब की दो जरिकनो भरे अवैध कच्ची महुवा शराब को घर से निकालकर पेश किया। पूछताछ पर अवैध शराब बनाकर बिक्री करने की बात स्वीकार करने पर मामले में आरोपी के पेश करने पर 10 लीटर कच्ची महुवा शराब विधिवत ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ़्तार कर मौक़े पर विधिवत कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार अन्य प्रकरण में आरोपी रामपाल खड़िया पिता स्वर्गीय जयनाथ खड़िया उम्र 40 वर्ष निवासी खरियापारा चौकी रामपुर के पास से भी बिक्री हेतु अवैध कच्ची महुवा शराब बनाकर अपने घर में छिपा कर रखने की बात मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर उक्त संदेही को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा भी अवैध कच्ची महुवा शराब छिपाकर रखना बताया एवं अपने क़ब्ज़े में रखा 6 लीटर कच्ची महुवा शराब पेश करने पर विधिवत कार्यवाही की गई।

उक्त दोनों प्रकरणों में अलग अलग अपराध पंजिबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी ऐक्ट के अंतर्गत गिरफ़्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त दोनों प्रकरणों में अवैध शराब की कुल ज़ब्ती 16 लीटर है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक राकेश कर्ष, आरक्षक जितेंद्र सोनी, आरक्षक तौफ़ीक़ खान  आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!