जशपुर: राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार के लिए 29 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं आवेदन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण द्वारा राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार 2022 के लिए 29 दिसम्बर अगस्त तक नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार के लिए नामांकन आवेदन वांछित अभिलेखों के साथ 29 दिसम्बर तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास जशपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07763-223810 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इस योजना में 6 वर्ष से 18 वर्ष के बालक एवं बालिका ही आवेदन कर सकते हैं।  अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने के लिए वीरता का कार्य किया गया हो। शौर्य कार्य 1 जनवरी 2022 से 30 दिसम्बर 2022 के मध्य का होना अनिवार्य है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!