एडीएम ने ली मिलर्स की बैठक, उठाव में तेजी लाने करने के दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने आज कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस मौके पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने राईस मिलरों से खरीफ वर्ष 2022-23 के शासन द्वारा धान खरीदी उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में मिलरों का मार्कफेड में विगत वर्षों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए जिला विपणन अधिकारी को भुगतान करवाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे,जिला विपणन अधिकारी के पी कर्ष, डीआरसीएस सुरेंद्र गौड़,नान जिला प्रबंधक संजय तिवारी,एफसीआई गोदाम प्रभारी अजित सिंह,वेयरहाउस मैनेजर यादव व अभिषेक गुप्ता, अर्जुनी वेयरहाउस प्रबंधक अरूण सिंघल,जिलाध्यक्ष राईस मील एशोसिएशन देवेन्द्र भृगु नरेन्द्र भूषाणिया, प्रमोद केड़िया,नरेश भटृर,तरुण केशरवानी,सपन केशरवानी, पवन केड़िया,मनीष सिंघानिया,ईश्वर चंद अग्रवाल,वंश चौधरी सहित जिला राईस मील एशोसिएशन के अन्य सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!