जशपुर : चरईडाड़ के दुर्घटना स्थल का कलेक्टर और एसपी ने किया था निरीक्षण
December 27, 2022चराईडांड़ के पास दो दिवस के भीतर रंबल स्ट्रिप्स बनाने के दिए थे निर्देश
रंबल स्ट्रिप्स निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया
रंबल स्ट्रिप्स प्रभावी रूप से सड़कों पर हल्के संकेत हैं, जो चालक को एक स्पर्श और श्रव्य चेतावनी प्रदान करते हैं
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर ने 25 दिसम्बर को दुलदुला विकासखण्ड के चरईड़ाड रोड़ का निरीक्षण किया गया था और दुर्घटना स्थल पर दो दिवस के भीतर रंबल स्ट्रिप्स कार्य का शुरू करने के निर्देश दिए थे।
ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर कार्य प्रारंभ हो गया है। चराईडांड़ के पास खतरनाक मोड़ होने के कारण हमेशा दुर्घटना होती रहती है। विगत दिवस भी दो बैंक कर्मियों को दुर्घटना होने से मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना को रोकने के लिए चराईडांड़ के पास रंबल स्ट्रिप्स बनाया जा रहा है। ताकि दुर्घटना न घट सके।
उल्लेखनीय है कि रंबल स्ट्रिप्स प्रभावी रूप से सड़कों पर हल्के संकेत हैं जो चालक को एक स्पर्श और श्रव्य चेतावनी प्रदान करते हैं। जब भी कोई कार रंबल स्ट्रिप्स के ऊपर से गुजरती है, तो यात्रियों को कंपन का अनुभव होता है और सड़क पर शोर बढ़ जाता है, जिसका उपयोग ड्राइवर को सचेत करने के लिए किया जाता है।