लूट के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम की गई बरामद !

Advertisements
Advertisements

आरोपी कमलेश साहू निवासी रसेड़ा को दिनाँक 28 दिसंबर 2022 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर 24 घण्टे के अंदर अकलतरा पुलिस ने चालान भी पेश किया न्यायालय में

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रार्थी समेश कुमार धीवर द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनाँक 27 दिसंबर 2022 को शाम 4:30 बजे ट्रेलर वाहन में कोटमीसुनार से चाम्पा जाने निकला था। रसेड़ा अटल चौक के पास पहुचा तो वहाँ आरोपी कमलेश साहू प्रार्थी के वाहन को रुकवा कर मारपीट कर उसकी जेब से 2000/- रूपये निकाल कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 394, 341, 294 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतासाजी की जा रही थी आरोपी के उसके घर मे रहने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी कमलेश साहू उम्र 30 वर्ष निवासी रसेड़ा को दिनाँक 28 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की रकम को बरामद किया गया तथा प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर आरोपी के साथ चालान माननीय न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय अकलतरा में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं प्रकरण की विवेचना में उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे एवं आलोक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!