प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, आरोपी घटना दिनांक से थे फरार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा में !

प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, आरोपी घटना दिनांक से थे फरार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा में !

December 31, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकरण में पूर्व में आरोपी गोविंद यादव निवासी नवापारा को दिनांक 19 दिसंबर 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

आरोपी उत्तम यादव, उमेश यादव एवं अजय यादव को दिनांक 29 दिसंबर 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 04/22 धारा 307, 147, 148, 149, 386, 458, 427 भादवि

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारीके अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोती महतो द्वारा रिपोर्ट कराया कि दिनांक 07 जनवरी 2022 को प्रार्थी को गांव केवा एवं नवापारा के गोविंद यादव एवं उसके साथियों द्वारा एक राय होकर डण्डा लाठी राड से लैस होकर अनाधिकृत रूप से उनके कमरे में घुसकर तुम लोगों को यहां काम करना है, तो 1,00,000/-रूपये देना पड़ेगा कहकर उगाही करने लगे नहीं देने पर अपने हाथ में रखे लाठी डण्डा राड से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाए जिससे प्रार्थी एवं उसके साथी डर गये और आरोपियों को 50,000/- रूपये दिये आरोपियों द्वारा मिलकर प्रार्थी एवं उसके साथियों के उपर प्राण घातक हमला कर चोट पहुचाया गया एवं वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 04/22 धारा 307, 147, 148, 149, 386, 458, 427 भादवि कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में दिनांक 19 दिसंबर 22 को आरोपी गोविंद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा चुका है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार थे जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों के उनके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 01. उत्तम यादव उम्र 19 वर्ष 02. उमेश यादव उम्र 22 वर्ष एवं 03. अजय यादव उम्र 23 वर्ष सभी निवासी नवापारा को दिनांक 29 दिसंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, निरीक्षक बी.एन.बनाफर, शिवभोला कश्यप, तेरस राम साहू, दिलीप कश्यप, कैलाश यादव एवं मंगल नेताम का योगदान सराहनीय रहा।