आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा एस डी एम को चरणबद्ध तरीके से होगा विरोध प्रदर्शन !
January 2, 2023मांग पूरी नहीं होने पर दिनांक 28 जनवरी 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए, जिलों में विस्तारित किया जायेगा आंदोलन.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
फरसाबहार/कुनकुरी : आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष राजेश्वरी एक्का के नेतृत्व में महिला बाल विकास परियोजना फरसाबहार एवं तपकरा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार एवं परियोजना अधिकारी फरसाबहार एवं तपकरा को मुख्यमंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री के एक स्मरण-पत्र को ज्ञापन के रूप में अपनी छः सूत्रीय मांग के साथ सौंपा।
अपने स्मरण ज्ञापन पत्र में उल्लेखित किया कि हम आप को सूचित करना चाहते हैं कि राज्य की एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की 6 सूत्रीय मांगों से संबंधित मांग-पत्र आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच. दिनांक 30 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ प्रान्तीय शाखा रायपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर को सौंपते हुए दिनांक 22 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने का अनुरोध किया था। यदि 22 जनवरी 2023 तक मांगे पूरी नहीं की जाती है, तो निम्नानुसार मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
दिनांक 07 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2023 तक ड्यूटी अवधि में काली पट्टी व बैच लगाकर विरोध करते हुए।
दिनांक 09 जनवरी 2023 को प्रत्येक जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के समक्ष माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम की मांगों को लेकर आगामी विरोध की सूचना कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।
दिनांक 23 जनवरी 2023 से दिनांक 27 जनवरी 2023 तक इस परियोजना की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता/मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका सामूहिक रूप से अवकाश लेकर पांच दिवसीय प्रान्तीय महापड़ाव राजधानी मुख्यालय रायपुर में आयोजित किया जायेगा।
इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर दिनांक 28 जनवरी 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए, जिलों में विस्तारित किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला सचिव मिसमा टोप्पो, जिला उपाध्यक्ष रूपनी भगत, जिला उप सचिव किरण शीला एक्का, जिला कोषाध्यक्ष आशित खाखा, परियोजना तपकरा अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा सिंह, सचिव पुष्पा प्रधान, कोरकमेटी के सदस्य बेरानादेत् तिर्की, कुमारी प्रियंका नायक, कुमारी गुलापी कन्दरा, प्रतिमा टोप्पो, विक्टोरिया तिर्की, कुसुम सिंह सहित दोनों परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।