जशपुर : दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान-पत्र जारी करने हेतु जनपद पंचायत मुख्यालयों में शिविर का हो रहा आयोजन,
January 3, 2023जनपद पंचायत मुख्यालयों में प्रत्येक शनिवार को शिविरों का किया जा रहा आयोजन
07 जनवरी को फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान-पत्र (यूडीआईडी) जारी करने हेतु सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 13 हजार 199 दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जाना शेष है।
इस हेतु शेष दिव्यांगजनों का ग्राम पंचायतवार शारीरिक जांच एवं यूडीआईडी पोर्टल मे पंजीयन हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला यह शिविर समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी हेतु शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण होने तक जिले में अनवरत रूप से जारी रहेगा। दिव्यांगजनों को ग्राम पंचायतवार शारीरिक जांच हेतु शिविर स्थल पर जिला चिकित्सा मंडल के समक्ष उपस्थित किया जाएगा।
अब तक जिले के पत्थलगांव, मनोरा, दुलदुला, कांसाबेल एवं बगीचा में विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जा चुका है एवं शेष जनपदों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 07 जनवरी 2023 को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 जनवरी 2023, जशपुर जिला चिकित्सालय परिसर में 21 जनवरी 2023, पत्थलगॉव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 28 जनवरी 2023 एवं जनपद पंचायत बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना में 04 फरवरी 2023 को शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी विकासखण्डों में शिविर प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगी।
इस हेतु कलेक्टर ने शिविर के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। साथ ही शिविर में चिकित्सा मंडल की उपस्थिति एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कलेक्टर डॉ मित्तल एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड पत्थलगांव के सभी दिव्यांगजनो से शिविर में आकर लाभ लेने का आग्रह किया गया है।