पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 09 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर उपस्थित होने आदेशित: प्रशिक्षण शाला में अभ्यर्थियों को उपस्थित होने हेतु 16 जनवरी अंतिम अवसर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित पटवारी चयन परीक्षा में जशुपर जिले हेतु 09 चयनित अभ्यर्थियों को अपर कलेक्टर ने पटवारी प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया है। इनमें सन्त्राप्दी दुर्ग गोविन्द कुमार सिंह, पण्डरीपानी जशपुर के अनुराग गुप्ता, बारो के दीपक कुजूर, हाटी के आईजक एक्का, बासेन जशपुर के शशांक वेलसन कुजूर, कोरंगाबहला कांसाबेल के अजय साय, धमतरी के आदित्य कुमार एक्का, सेमरकछार जशपुर के नीलम ग्रेस मिंज और झारमुण्डा फरसाबहार के छबिला पैंकरा शामिल है। अपर कलेक्टर ने 16 जनवरी 2023 तक पटवारी प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर में उपस्थित नहीं होने पर प्रतिक्षा सूची के वरिष्टता क्रम से पटवारी प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी करने की जानकारी दी है। 

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर 2022 को 20 चयनित अभ्यर्थियों को पटवारी प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर में पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आदेशित किया गया था। इनमें से पटवारी प्रशिक्षण शाला अम्बिकापुर में 11 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दी है। शेष 09 अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर देते हुए 16 जनवरी तक प्रशिक्षण शाला में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!