कलेक्टर ने किया हॉस्पिटल एवं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का आकस्मिक निरीक्षण, कार्य में बरती लापरवाही सीजीएमएसई ईई निशांत सूर को कारण बताओं नोटिस जारी

Advertisements
Advertisements

पलारी सामुदायिक हॉस्पिटल में शीघ्र ही सोनोग्राफी की सुविधा होंगी प्रारंभ, भर्ती मरीजों को निःशुल्क एवं अन्य मरीजों को 300 रुपये में मिलेंगी सुविधा

सिजेरियन की सुविधा भी जल्द ही,की जा रही है तैयारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम साहड़ा में संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में पहुँचकर नये सोनोग्राफी मशीन के स्टोलेशन के संबंध में जानकारी हासिल किया। बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव ने बताया कि जल्द ही सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रारंभिक ट्रॉयल भी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने आगें बताया कि ओपीडी मरीजों के लिए उक्त सुविधा निःशुल्क एवं अन्य मरीजों के लिए 300 रुपये का दर निर्धारित कर दी गयी हैं। कलेक्टर इस मौके पर जनरल वार्ड,पैथोलॉजी,स्टोर सहित ओपीडी  रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इसके साथ हॉस्पिटल के पीछे चल रहे नवीन हॉस्पिटल के निर्माण का जायजा लिया।

हॉस्पिटल की धीमी प्रगति को देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्माण एजेंसी सीजीएमएसई ईई निशांत सूर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम साहड़ा के साप्ताहिक बाजार में पहुँचकर वहाँ संचालित मॉडल क्लीनिक में  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक में आए हुए मरीजों एवं उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर शासन की योजनाओं से संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को रोड के निर्माण नही होने से आवागमन में हो रही समस्याओं से के बारे में बताया जिस पर कलेक्टर श्री बंसल ने शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।उक्त निरीक्षण के दौरान भाटापारा डीपीएम अनुपमा तिवारी,बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव, डॉ अमीना अंसारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!