सर्द रात्रि में कलेक्टर ने शहर भ्रमण कर लिया व्यस्थाओं का जायजा, जरूरतमंदों को दिया गया गरम कपड़ा

Advertisements
Advertisements

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों व परिजनों से पूछा हाल-चाल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शनिवार रात को कड़ाके की ठण्ड में शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर वार्डों में मरीजों तथा उनके परिजनों से हाल-चाल पूछा । इस दौरान कई जरूरतमंदों को ठण्ड से बचने कंबल वितरित किया।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ आर्या से अस्पताल में मरीज के परिजनों के ठहरने तथा ठंड से राहत देने की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकरी ली। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके पश्चात प्रतीक्षा बस स्टैंड में यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया । यहां नगर निगम के द्वारा कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया गया था। बस स्टैंड में यात्री ठंड से बचने अलाव तापते नजर आए। कलेक्टर ने यात्रियों से पूछ-ताछ करते हुए कहा कि रात्रि में बाहर निकलने पर गरम कपड़े पहने और कान को ढक कर रखें। अलाव तापते समय आवश्यक दूरी बनाएं रखें। इस दौरान एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!