मुख्यमंत्री के सोच के अनुरुप भविष्य में गौठान ग्रामीण आजीविका का सशक्त माध्यम बनेगा-यूडी मिंज

Advertisements
Advertisements

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने गोठान दिवस के अवसर पर दुलदुला के कोरना गौठान पहुंचकर की पूजा अर्चना

समूहों की महिलाओं को अन्य गतिविधियों में शामिल होकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज आज दुलदुला विकासखंड के कोरना गोठान में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौठान दिवस में शामिल हुए और गायों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गोठान में बने भवन का उद्घाटन भी किया।

संसदीय सचिव यू.डी मिंज ने गौठान की मां गंगा मैया स्व सहायता समूह कोरना की महिलाओ से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने एवं बिक्रय के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने गोठान के स्वसहायता समूह के द्वारा गोबर के दिये बनाने पर उनकी सरहाना भी की। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए अन्य गतिविधियों में शामिल हो आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा।

इस अवसर पर समूह की महिलाओं के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। संसदीय सचिव ने गौठान विकास के लिये ग्रामवासियों की सहभागिता की बात कही। गौठान ग्रामवासियों के आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि गौठान को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूती की दिशा में सबके सहयोग से आगे ले जाना है। भविष्य में गोठान गोसंवर्धन के साथ साथ आजीविका का माध्यम भी बनेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!