छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के 100 मीटर स्पर्धा में मिल्खा सिंह की तरह दौड़कर जी. कामेश ने जिले को दिलाया गोल्ड

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के 100 मीटर स्पर्धा में मिल्खा सिंह की तरह दौड़कर जी. कामेश ने जिले को दिलाया गोल्ड

January 10, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ कांस्टेबल श्री जी. कामेश ने मिल्खा सिंह की तरह फर्राटे दार दौड़ लगाकर राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के 100 मीटर (आयु वर्ग 40 प्लस) की स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड हासिल किया। इससे उन्होंने न केवल जिले के पुलिस विभाग का नाम रोशन किया बल्कि जिले को भी गौरान्वित किया। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक प्रतिस्पर्धा 08 जनवरी से 10 जनवरी तक चलनी है। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने इस सफलता के लिए कांस्टेबल श्री जी. कामेश को बधाई दी। इसके साथ ही साथ उन्होंने प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लाएं इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ चुके कांस्टेबल श्री जी. कामेश ने बताया कि अनुशासन के मूलमंत्र से ही उन्हें यह उपलब्धी प्राप्त हुई है। जिले के लिए गोल्ड प्राप्त कर उन्हें खुशी की अनुभुति हो रही है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव, उप पुलिस अधीक्षक श्री नीलेश द्विवेदी, कंट्रोल रूम प्रभारी मीणा महिलकर एवं सूबेदार दीप्ति सिंह को भी दिया है।