जशपुर जिले के युवतियों के लिए 18 माह का निःशुल्क आवासीय रोजगान्मुखी कौशल प्रशिक्षण 11 जनवरी से

Advertisements
Advertisements

प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए सभी विकासखंड में मोबलाईजेशन शिविर का किया जा रहा है आयोजन

इच्छुक युवतियां किसी भी विकासखण्ड के शिविर में उपस्थित होकर करा सकते हैं अपना पंजीयन

अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाईन नंबर 8891300300 पर भी संपर्क किया जा सकता है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

 जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवतियों के लिए 18 माह का निःशुल्क आवासीय रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण का आयोजन 11 जनवरी 2023 से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में सॉ्फ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाईनिंग, मैनेजमेंट (एच.आर.एवं ऑपरेशन),फाईनेंस तथा अकाउटिंग एवं एजुकेशन के कोर्स शामिल हैं।

प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में सभी कोर्स मिलाकर कुल 150 सीट उपलब्ध है। 10 वीं पास लड़कियाँ इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं। कोर्स में भाग लेने के लिए स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि) की कोई बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण केवल 17 से 29 वर्ष आयु की छात्राओं व युवतियों के लिए है। प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ उपलब्ध है। सभी युवतियों व छात्राओ हेतु यह  प्रशिक्षण  एवं आवासीय सुविधा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बालिका छात्रावास में पूर्णतः निःशुल्क  उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रशिक्षण में मूल कोर्स के साथ-साथ  स्पोकन इंग्लिश, लीडरशिप एवं पर्सनलटी डेवलपमेंट भी सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी युवतियों को डपदजतममएज्ञच्डळ जैसे कंपनियों में प्लेसमेंट सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जशपुर जिले के आपके निकटतम महाविद्यालय अथवा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में सपर्क कर सकते हैं। अथवा हेल्प लाईन नंबर -8891300300 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि  उक्त प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए विकासखंड स्तरीय मोबलाईजेशन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 11 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत जशपुर एवं मनोरा, 12 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत बगीचा एवं कुनकुरी में, 13 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत पत्थलगांव एवं फरसाबहार तथा 16 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत कांसाबेल एवं दुलदुला तथा 17 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत सन्ना एवं नगर पंचायत कोतबा में मोबलाईजेशन शिविर अयोजित होगा। उक्त शिविर प्रातः11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। इच्छुक छात्राएँ व युवतियां किसी भी विकासखण्ड के शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन तथा ऑनलाईन परीक्षा दे सकते हैं। केवल 150 सीट उपलब्ध होने के कारण पहले पंजीयन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम प्राथमिकता दी जावेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!