कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिरायु योजना के अन्तर्गत मनमाने ढंग से कराया गया वाहन टेंडर: भाजयुमों कार्यकर्ता तरूण ने जशपुर कलेक्टर से स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ शिकायत करते हुए टेंडर निरस्त करने की मांग की
January 10, 2023कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूर्व में भी मरीजों के पोषण आहार में अनियमित्ता को लेकर था सुर्खियों में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कुनकुरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में आये दिन अनियमित्ताओं का सिलसिला चला आ रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही मरीजों के पोषण आहर को लेकर सुर्खियों में रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अब चिरायु वाहनों के टेंडर को लेकर चर्चा में है, भाजयुमों कार्यकर्ता द्वारा जशपुर कलेक्टर को शिकायत देते हुए कुनकुरी स्वास्थ्य विभाग पर कार्यवाही करने की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग कुनकुरी में चिरायु योजना के अन्तर्गत संचालित वाहन नियमों को ताक पर रखकर चहेते ठेकेदारों को फायदा दिलाए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति के सदस्य तरूण कुमार डनसेना ने इसकी शिकायत जशपुर कलेक्टर से की है।
भाजयुमो के जिला कार्यसमिति सदस्य तरुण डनसेना ने जिला कलेक्टर के समक्ष शिकायत की है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर के द्वारा निविदा विज्ञापन के माध्यम से पंजीकृत फर्म को किराए की वाहन संचालित के लिए दिया गया था। परंतु स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में संचालित चिरायु कार्यक्रम में लगे वाहन शासन के नियम विरुद्ध लगाया गया है शासन के नियम के अनुसार वाहन को टैक्सी परमिट एवं शासकीय क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष वाहन किराए का अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया था, लेकिन कुनकुरी स्वास्थ्य केंद्र एवं जशपुर जिले चिरायु कार्यक्रम में लगे वाहन बिना टैक्सी परमिट के अपने चहेतों को वाहन शासन के नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा है तरुण कुमार डनसेना ने टेण्डर को निरस्त कर पुन निविदा नियम व शर्तों के तहत आंमत्रित करने का निवेदन कलेक्टर के समक्ष कर गुहार लगाई है कि जशपुर जिले में चिरायु कार्यक्रम में लगे वाहन की जांच कर उचित कार्यवाही करें।