बड़ी खबर : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक कोमल प्रकाश पटेल  के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच के बाद हटा कर भेजा गया मैनी !

Advertisements
Advertisements

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनी में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक निरंजन सिंह  को भेजा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर छ०ग० के आदेश क्रमांक /7/स्था.अवि./2022 जशपुर, दिनांक 10/01/2022 के अनुसार विकासखण्ड पत्थलगांव के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार, जिला जशपुर छ०ग० में कार्यरत कर्मचारी कोमल प्रकाश पटेल, ग्रामीण चिकित्सा सहायक के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच हेतु जांच समिति का गठन कर जांच की कार्यवाही पूर्ण की गई और जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में दिये गये अभिमत के अनुसार संबंधित कर्मचारी कोमल प्रकाश पटेल तथा कर्मचारियों के बीच आपसी विश्वास, समन्वय एवं सौहार्द की कमी परिलक्षित होने के साथ ही उनकी कार्यप्रणाली विश्वासयोग्य नहीं पाई गई है।

अतः प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार में पदस्थ कर्मचारी कोमल प्रकाश पटेल, ग्रामीण चिकित्सा सहायक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनी, विकासखण्ड बगीचा जिला जशपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनी में कार्यरत कर्मचारी निरंजन सिंह, ग्रामीण चिकित्सा सहायक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव जिला जशपुर मुख्यालय निर्धारित कर आगामी आदेश तक कार्य किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

पढ़ें पूरा आदेश ………. !

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!