कलेक्टर ने कुनकुरी विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान कंडोरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, हितग्राहियों से चावल, शक्कर और मिट्टी तेल वितरण की ली जानकारी !

कलेक्टर ने कुनकुरी विकासखण्ड की उचित मूल्य दुकान कंडोरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, हितग्राहियों से चावल, शक्कर और मिट्टी तेल वितरण की ली जानकारी !

January 11, 2023 Off By Samdarshi News

ग्रामवासियों ने बताया-प्रत्येक माह समय पर मिल जाती है राशन सामग्री

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुरनगर

जशपुरनगर/कुनकुरी : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कुनकुरी विकासखंड की कंडोरा उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चर्चा करके राशन वितरण की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव और खाद्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राशन लेने आए हितग्राहियों से चर्चा करके पूछा कि उन्हें समय पर चावल, शक्कर मिट्टी तेल आदि मिलता है या नहीं। गांव वालों ने बताया कि उन्हें समय पर प्रत्येक माह राशन मिल जाता है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने उचित मूल्य दुकान की साफ-सफाई करके राशन सामग्री बोरा को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं।