सुरक्षित परिवहन के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित !

सुरक्षित परिवहन के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित !

January 11, 2023 Off By Samdarshi News

राज्य के 50 चुनिदा अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों का दिया गया प्रशिक्षण

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ‘‘ सड़क सुरक्षा में सीएमवीआर और सीएमवीए की भूमिका** विषय पर एशियाई परिवहन विकास संस्थान (AITD) एवं अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सड़क सुरक्षा) द्वारा सुरक्षित परिवहन के विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 09.01.2023 से 11.01.2023 तक ट्रांजिस्ट मेस में आयोजित किया गया।

ए.आई.जी ट्रेफिक संजय शर्मा ने अवगत कराया कि प्रशिक्षण में राज्य के 50 चुनिदा अधिकारियों को सड़क सुरक्षा का अवलोकन भारतीय और वैश्विक परिदृश्य, रोड साइन्स और रोड सेफ्टी में मार्किग की भूमिका, ITS और सड़क सुरक्षा में नई तकनीक पर आधारित इसका अनुप्रयोग, सड़क सुरक्षा से संबंध्ति परिवहन में तकनीकी सुधार, स्वचालित वाहन निरीक्षण और स्वचालित ड्रायविंग टेस्ट, चालक लायसेंस और वाहन पंजीकरण, प्रवर्तन, शिक्षा और जागरूकता, सड़क सुरक्षा से संबंधित विधायी प्रावधान, एमवीडीआर और अपराध और दंड, घटना प्रबंधन और ट्रामा केयर सहित सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (योजना प्रबंध/यातायात) प्रदीप गुप्ता द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।