तीन बाईक पर तस्करी कर रहे तीन गांजा तस्कर वाहन सहित पकड़ाये, 20 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त, जाने पूरा मामला…..

Advertisements
Advertisements

गांजे की कीमती लगभग 2 लाख रूपये, बिक्री करने के उद्देश्य से परिवहन करते पकड़ाये

चौकी कोतबा थाना बागबहार में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले में गांजा तस्करी के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम से एक ओर जहां बड़े तस्कर पुलिस के शिकंजे में फंस रहे है वही दुसरी ओर इनके माल खपाने वाले छोटे तस्कर भी अब पुलिस कार्यवाही में पकड़े जा रहे है। लगातार पकड़े जा रहे गांजा तस्करों से हड़कंप मचा हुआ है। इसी संदर्भ में कोतबा पुलिस द्वारा तीन गांजा खपाने वाले तस्करों को पकड़ा गया है।

इस प्रकरण में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 6 नवम्बर शनिवार को चौकी प्रभारी कोतबा को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम झिमकी की ओर से 3 अलग अलग मोटर सायकल में रखकर मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने हेतु कुछ लोग जामझोर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल चौकी कोतबा प्रभारी द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम जामझोर चौक के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान आगे पीछे आ रही मोटर सायकल को रोककर तलाशी लेने पर लाल, भूरे एवं काले रंग के बोरे में सीट के पीछे रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला।

आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा 20 किलोग्राम के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एजे 5187, सोल्ड ग्लैमर एवं सोल्ड पल्सर को जप्त कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। मामले में आरोपीगण रोहित यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जामझोर, चौकी कोतबा, खगेस्वर यादव उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम तामामुंडा थाना फरसाबहार एवं गौरीशंकर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुकरगांव थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरखा में भेजा गया है।  

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह मिर्रे, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक गोविन्द यादव, आरक्षक शरदचंद बेहरा, आरक्षक पुनीत साय, आरक्षक देवनीश एक्का का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!