कुनकुरी छठ घाट की साफ सफाई का काम प्रारंभ, संसदीय सचिव यू डी मिंज ने किया अवलोकन

November 7, 2021 Off By Samdarshi News

पर्व के आयोजन में व्रतियों एवं परिजनों की सुविधा का ध्यान रखने के दिये निर्देश

समदर्शी न्यूज़,

कुनकुरी. आगामी छठ महापर्व के आयोजन को लेकर स्थानीय नगर पंचायत के सफाई कमचारियों ने डेम की सफाई का कार्य शुरू किया है। जिसका निरीक्षण करने संसदीय सचिव व कुनकुरी विधायक यू डी मिंज डेम पहूंचे, उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सहायता के लिए कुनकुरी मजदूर यूनियन के सभी सदस्यों से भी आग्रह किया कि डेम की साफ सफाई के कार्य में वे भी सहयोग करें। विधायक के आव्हान पर मजदूर यूनियन के सदस्य भी डेम की सफाई के कार्य मे अपना योगदान दे रहे है।

डेम के गेट बनने के बाद पहली बार आयोजित होने वाले छठ पूजा की व्यापक तैयारी करने उन्होंने नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि व्रतियों को व्रत के समय खुले में कपड़े बदलने पड़ते हैं जो सही नही है इसलिये उनके लिए ग्रीन चेंजिंग रूम की व्यवस्था किया जाए, जहां वे अपनी सुविधानुसार कपड़े बदल सकें, साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने उन्होंने थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि छठ मूलतः बिहार में बड़े भक्ति भाव के साथ मनाया जाने वाला एक अत्यंत कड़े नियमों वाला पर्व है, मगर विगत सालों से इसकी ख्याति बिहार से निकलकर पूरे विश्व मे धूमधाम से मनाया जाने वाले त्यौहार के रूप में हो चुकी है। छठ महापर्व को श्रद्धालु तीन दिनों तक भक्ति के साथ मनाते है। यहां आने वाले व्रतियों को उनके परिजनो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

साफ सफाई के कार्यक्रम में विधायक यू डी मिंज के आने के बाद एक एक कर भीड़ जुटने लगी और उसी तेज़ी से साफ सफाई का पहला चरण पूर्ण किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, सुशील गुप्ता, कृष्णा यादव, विवेक यादव, विनय तिर्की, नगर पंचायत एल्डरमैन आशिष सतपथी, युवा समाजसेवी अरुण शर्मा, आदि के साथ नगर के अन्य लोग उपस्थित रहे।