राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान स्पर्धा में प्राथमिक स्तर पर जशपुर की दिव्या पाठक ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान 

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ शंकरनगर रायपुर एवं एडइंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डी.आई.ई.टी फैकल्टी एवं डी.एल.एड. छात्राध्यापकों के लिए टीचीबल कार्यक्रम के तहत् राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता का आयोजन 07 जनवरी 2023 को एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें डाइट के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 18-18 कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें जशपुर डाइट के दो छात्राध्यापिकाओं कु. दिव्या पाठक और कु. नेहा लहरे ने भी भाग लिया था। कु. दिव्या पाठक ने प्राथमिक स्तर के अंग्रेजी विषय के ’’क्रिया’’ पर टीचिंग प्लान प्रस्तुतीकरण किया और प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान् डाइट का नाम रोशन किया। इसी प्रकार कु. नेहा लहरे ने उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा 7 वीं के हिन्दी विषय के ’’समास’’ पर टीचिंग प्लान प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रस्तुतीकरण दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!