जशपुर हेल्थ न्यूज़ : सिकल सेल मरीजों को हाइड्रोक्सी यूरिया के नियमित सेवन से बार बार खून चढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
January 13, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला चिकित्सालय जशपुर के डॅाक्टर, स्टाप नर्स और लैब टेक्नीशियन को सिकल सेल के बारे में जानकारी दिया गया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के सभी मरीजों का चिन्हांकन करके डाटाबेस तैयार किया जाए और उनको सही समय पर सही उपचार दिया जाए इसी उद्देश्य से विगत दिवस प्रशिक्षण देकर अम्बिकापुर के संगवारी टीम डाक्टरों में डां योगेश डां चेतन्य मलिक, डां अभिजीत गडेवार, इन्दुरोश लकड़ा डां नेहा की टीम ने सिकल सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी डाक्टरों ने बताया कि सिकल सेल मरीजों को हाइड्रोक्सी यूरिया के नियमित सेवन से मरीजों को बार बार खून चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती है साथ असहाय दर्द से निजात मिलती है। डाक्टरों ने सिकल सेल के लक्षण और उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी