” हमर बेटी हमारा मान” अभियान से बढ़ रहा महिलाओं का मनोबल : स्कूल, कालेज हाट बाजार व  सार्वजनिक स्थानों मे दी जा रही कानूनी जानकारी

Advertisements
Advertisements

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने सहित महिला सुरक्षा के संबंध में दिए जा रहे टिप्स

अभिव्यक्ति ऐप कराया जा रहा डाउनलोड

सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के तरीके

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

छत्तीसगढ़ शासन की योजना ” हमर बेटी हमारा मान ” के अंतर्गत कोरबा पुलिस द्वारा महिलाओं को जागरूक , आत्मनिर्भर एवं निडर बनाने के उद्देश्य से स्कूल , कॉलेजों , हाट बाजारों , गांवों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार , गुड टच बैड टच , महिला संबंधी अपराध , दहेज प्रताड़ना,  बाल विवाह , कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन प्रताड़ना से निवारण अधिनियम , घरेलू हिंसा,  भरण पोषण अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम  सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जा रही है ।  उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में निपटने हेतु आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं ।  साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में इमरजेंसी कॉल हेतु अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करवाया जा रहा है ,  नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर परिवार में नशा कर रहे व्यक्तियों को समझाइश देने एवं नशे से दूर रहने प्रेरित करने की अपील की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि स्कूल,  कॉलेज जाने वाली छात्राएं एवं कार्यस्थल पर अकेले काम करने जाने वाली महिलाएं  तथा घर में अकेले रहने वाली महिलाएं अक्सर छींटाकशी,  छेड़खानी , सहित यौन अपराधों की शिकार होती हैं , इन्हें रोकने हेतु शहर में महिला पेट्रोलिंग टीम तैनात किया गया है ,  कोरबा पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर   9479193399  विभिन्न माध्यमों से प्रचारित किया गया है , ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल सहायता उपलब्ध कराया जा सके । इसके अतिरिक्त डायल 112  एवं हाईवे पेट्रोलिंग की टीम को भी महिला सुरक्षा संबंधी काल प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । थाना चौकी स्तर अपर रिहायशी इलाके के अतिरिक्त सुनसान एवम आउटर एरिया में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!