सैकड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर किया मकर संक्रांति स्नान : हवन, पूजन, कीर्तन के साथ हुआ भण्डारा

Advertisements
Advertisements

संक्रांति पर्व के प्रतीक दही चुडा, तिल, गुड़, आदि के साथ अनेक व्यंजनों का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

कुनकुरी: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अंचल के सुप्रसिद्ध रजौटी त्रिवेणी संगम पर श्री समवर्ती समूह संस्थान् द्वारा सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री समवर्ती समूह के संस्थापक संचालक अवधूत बाबा समूह रत्न रामजी के द्वारा स्थापित की गई परम्परा के अनुसार त्रिवेणी संगम पर भजन कीर्तन, हवन पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति स्नान किया. विगत लगभग तीन दशक पूर्व से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में निकटवर्ती ग्रामों रजौटी, कुरकुंगा, गोरिया, रानीकोम्बो, नारायणपुर, चिटक्वाईन, मटासी, सरबकोम्बो, केराडीह, कुडूकेला महुवाटोली, कुनकुरी, गड़ाकटा आदि के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए.

कपरी एवं डोडकी नदी के ईब नदी में मिलने के संगम स्थल पर स्थित इस पावन त्रिवेणी संगम की स्थापना परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान रामजी के द्वारा लगभग 50 वर्षो पूर्व करते हुए इसे प्रयाग संगम के समतुल्य घोषित किया था. विभिन्न पावन अवसरों पर इस त्रिवेणी संगम पर स्नान कर लोग प्रयाग स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते है.

मकर संक्रांति पर्व मनाने हेतू श्रद्धालुओं का दल श्री समवर्ती समूह संस्थान् के तत्वावधान में रजौटी त्रिवेणी संगम स्थल पर एक दिन पूर्व बुधवार की दोपहर में ही पहूच गया था. रात्री में भजन कीर्तन, हवन पूजन के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया गया. प्रातः मकर संक्रांति स्नान के उपरांत सफल योनी पाठ कर संक्रांति पर्व के प्रतीक दही चुडा, तिल, गुड़, आदि के साथ अनेक व्यंजनों का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. दोपहर में इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक खिचडी प्रसाद ग्रहण किया. मां सर्वेश्वरी के जय घोष के साथ संक्रांति पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम का समापन किया गया.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!