सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लगातार किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम : कार्यक्रम के चौथे दिन स्कूल एवं कॉलेज में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर यातायात नियमों की दी जा रही जानकारी

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के ग्रामो  में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यातायात नियमों का पालन करने की जा रही अपील

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 10 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक     14. 01.23 को पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में मॉडल बनाया गया। निबंध, वाद विवाद एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर पुरुस्कृत किया जायेगा।

नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा थाना अकलतरा, पामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर वहां के नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है

निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्री आलोक अग्रवाल ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, दीपक यादव व्याख्याता शा उ मा वि मड़वा, रविंद्र गिरी गोस्वामी व्याख्याता शा उ मा सेमरा,अविनाश राठौर शिक्षक सेजेस चाम्पा, प्रभाकर विश्वास नेशनल  पेंटिंग आर्टिस्ट, श्रीमती कुशलवती राजपूत व्याख्याता ज्ञानदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!