मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल वितरित !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज डेस्क,

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ जी की कृपा से मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रविवार को ग्राम सुल्तानपुर रामनगर वाराणसी में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवीण सिंह द्वारा सपरिवार सुल्तानपुर रामनगर वाराणसी के बस्ती के गरीबों व असहायों के बीच जाकर कंबल का वितरण किया गया।

प्रवीण सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास करेंगे। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। मौके पर इन्द्र बहादुर, इन्द्रकला, विभा सिंह, करन प्रताप सिह, पल्लवी, वायोना आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!