सेवा ही मूल धर्म है, महिला सशक्तिकरण से देश और समाज होता है मजबूत : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरक्षक डी. रविशंकर
January 16, 2023प्रशिक्षित 104 स्काउटर गाइडर,का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरक्षक डी. रविशंकर ने किया सम्मानित
बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त,इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी कर्नाटक, पचमढ़ी शिविर में सम्मिलित होने वालों का हुआ सम्मान
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरक्षक डी. रविशंकर के द्वारा भारत स्काउट गाइड जशपुर के प्रशिक्षित बेसिक स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन का सम्मान किया गया .इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप,आयुक्त गाइड सरोज खलखो, संयुक्त सचिव सरीन राज, डीओसी टुमनू गोंसाई और प्रीति सुधा किसपोट्टा भी उपस्थित रहे.
ज्ञात हो कि जशपुर जिले के 104 बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त,स्काउटर एवं गाइडर,इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी कर्नाटक,पचमढ़ी व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में सम्मिलित होने वाले का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरक्षक डी. रविशंकर ने कहा की सेवा मूल उद्देश्य है इसको आधार मानकर जीवन में उतारना है किसी भी व्यक्ति की सेवा का भाव निःस्वार्थ होता वही सेवा माना जाता है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर काम करने की दिशा में सोंचना है और कार्य करना है.
महिला समाज में मुख्य भूमिका में होती है उन्हें मजबूत करने से समाज के साथ देश मजबूत होगा. उच्च सोंच के साथ समाज को सशक्त करने की दिशा में हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा की जाति धर्म को दूर रख कर सेवा का भाव रखकर काम करना है. उन्होंने अभिव्यक्ति एप्प के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की घटना को सूचित किया जा सकता है
जिला शिक्षा मधुलिका तिवारी ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधियों को जिले में बेहतर ढंग से किया जा रहा है बच्चों तक इसको पहुँचाने में स्काउटर और गाइडर अपने विद्यालय में काम करें
स्काउट गाइड बच्चों को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मिलित कराते हुए राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रयास करें