जशपुर पुलिस के बीट प्रणाली का दिखने लगा असर : तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, समय पर मिली सूचना से पहुंची राहत

जशपुर पुलिस के बीट प्रणाली का दिखने लगा असर : तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, समय पर मिली सूचना से पहुंची राहत

January 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 18.01.2023 को रामा बस क्रमांक CG09/4455 जो तीर्थ यात्रियों को लेकर देवघर, गंगासागर, कोलकता तथा अन्य तीर्थ स्थानों का भ्रमण कर गंगासागर से रायगढ़ चन्द्रहासनी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे कि सुबह लगभग 5:15 बजे भोर में ग्राम सिंगीबहार में चालक को झपकी आने पर बस रोड किनारे खेत में जाकर पलट गई थी। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा चलाए जा रहे सभी ग्रामों में पुलिस द्वारा तैयार किये बीट प्रणाली में गांव के लोगों को मोबाईल वाटअप से जोडा जा रहा है।

ग्रामीणों द्वारा बस दुर्घटना के तुरन्त बाद बीट प्रभारी को मोबाईल द्वारा सूचना दिया गया। बीट प्रभारी द्वारा थाना के अन्य कर्मचारियों को सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी तथा समस्त स्टाफ के साथ मौके पर पहुच कर घायलो को सुरक्षित ईलाज हेतु होलीक्रास अस्पताल कुनकुरी भेजा गया। शेष तीर्थ यात्रियों को दुसरी नवीन बस सर्विस को ब्यवस्था कर गंतव्य की भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा सूचना देने वाले ब्यक्ति को गुड सेमेरिटन का पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।