26 साल पुराने प्रकरण में 15 वर्ष से फरार रहने वाले स्थाई वारंटी धनाराम एवं 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी हुकुम सिंह को बागबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

26 साल पुराने प्रकरण में 15 वर्ष से फरार रहने वाले स्थाई वारंटी धनाराम एवं 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी हुकुम सिंह को बागबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा वर्षों से विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी किए गए स्थाई वारंटी की तामिली हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन “ईगल” के अंतर्गत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना बागबाहर पुलिस के द्वारा 26 साल पुराने प्रकरण में 12 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी धनाराम पिता सुखदेव राम निवासी कुकुरभूका जो लंबे समय से फरार होकर धरमजयगढ़ में छिपकर रहता था जिसके विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 182 /055 तथा थाना बागबाहर के अपराध क्रमांक 43/97 को बागबाहर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र धर्मजयगढ़ से पकड़ कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया दूसरी तरफ श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 416/17 तथा थाना बागबाहर के अपराध क्रमांक 129/17 के स्थाई वारंटी हुकुम सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय श्री ज्ञान सिंह राजपूत निवासी कूड़ा तरारी रायगढ़ को पुलिस के द्वारा महिला पुलिस आरक्षक से आरोपी की रिश्तेदारी की बात कराकर झांसे में लेकर गिरफ्तार किया और उसे भी संबंधित न्यायालय में पेश किया गया इस तरह थाना बागबाहर पुलिस के द्वारा अब तक कुल 10 स्थाई वारंटी ओं को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बागबाहर बी एन शर्मा एएसआई जीवनाथ गिरी प्र आरक्षक नरेश प्रधान आरक्षक 568 राजेंद्र रात्रे एवं 582 दिनेश्वर यादव 28 आकाश कुजूर की भूमिका सराहनीय रही।