बाईक चोरी के शातिर आरोपी परवेज शाह को सिटी कोतवाली पुलिस ने 01 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, आरोपी ने पार्क के पास खड़ी यामहा फेजर बाईक को कर लिया था चोरी, बाईक को मोडिफाई कर विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था आरोपी !

Advertisements
Advertisements

शाम 05 बजे से 07 बजे तक वाहनों की की जा रही थी सघन चेकिंग, जिला पुलिस जशपुर द्वारा नियमित रूप से विजीबल पुलिसिंग की कार्यवाही की जा रही है

सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी परवेज शाह उर्फ सूर्या के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा द्वारा रेंज के थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रतिदिन विजीबल पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के परिपालन में सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2023 के शाम 05 बजे से 07 बजे तक क्षेत्र के भीड़-भाड़, संवदेनशील/महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल पेट्रोलिंग की जा रही थी।  इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर में प्रार्थी गणेश प्रसाद मिश्रा निवासी दरबारीटोली जशपुर ने सूचना दिया कि उसका यामहा फेजर लाल कलर का मोटर सायकल क्रमांक CG 15 CF 1335 कीमत लगभग 70 हजार रूपये को बाला साहब देशपाण्डे पार्क के पास कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये नाकाबंदी कर बारीकी से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सन्ना रोड जशपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति प्रार्थी के बताये अनुसार मोटर सायकल में सवार मिला, जो पुलिस को देखकर भाग रहा था, जिसे दौड़ाकर पकड़ने पर अपना नाम परवेज शाह बताया। जिसे पूछताछ एवं जांच करने पर चोरी का बाईक होना पाया गया। आरोपी उक्त बाईक को मोडिफाई कर विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 379 भा.द.वि. का पाये जाने पर आरोपी परवेज शाह उर्फ सूर्या उम्र 24 साल निवासी करबला चौक आजाद मोहल्ला थाना जशपुर को दिनांक 17 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक दिलबंधन भगत, आरक्षक 34 राजीव लकड़ा, आरक्षक 350 हेमंत कुजूर, आरक्षक बसंत खुंटिया, आरक्षक शोभनाथ सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!