जशपुर कलेक्टर ने बगीचा विकासखंड के बीजाटोली और धौरापाठ आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, शासन द्वारा निर्धारित समय तक आंगनबाड़ी खोलने के निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने बगीचा विकासखंड के बीजाटोली और धौरापाठ आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, शासन द्वारा निर्धारित समय तक आंगनबाड़ी खोलने के निर्देश

January 18, 2023 Off By Samdarshi News

दोनों केंद्रों में कम उपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज बगीचा विकासखंड के बीजाटोली और धौरापाठ आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, कुपोषण की जानकारी, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण, पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट, पोषण वाटिका, पौष्टिक आहार, बच्चों का ग्रोथ चार्ट की जानकारी ली। दोनों केंद्रों में निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बच्चों को आंगनबाड़ी में गर्म भोजन दें और शासन द्वारा निर्धारित समय तक आंगनबाड़ी खोलने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम श्री आर. पी. चैहान और सन्ना तहसीलदार श्री सुनील गुप्ता उपस्थित थे