चोरी की मोटरसाइकिल की गई बरामद, प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत दो बालकों को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा !

चोरी की मोटरसाइकिल की गई बरामद, प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत दो बालकों को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा !

January 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय कुमार प्रधान उम्र 29 वर्ष निवासी अम्बेडकर चैक रहसबेड़ा द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 17 जनवरी 23 को प्रार्थी अपने पिताजी के नाम से पंजिकृत मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी-11 एवी-9511 को लेकर अकलतरा शहर की तरफ घुमने लेकर गया था। उसके बाद रात्रि करीबन 08:00 बजे वापस घर आया और उक्त मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ा कर घर अंदर चला गया। रात्रि में खाना खाकर सो गया था, अगले दिन दिनांक 18 जनवरी 23 को सुबह करीब 05:30 बजे उठा तो देखा कि दो लड़के मोटर सायकल को चालू कर के भाग गये, जिनका पता तलाश किया, जो नही मिले मोटर सायकल को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान चोरी गई मोटर सायकल को जयराम नगर रेल्वे फाटक के पास होने की जानकारी होने पर मौके पर जाकर उक्त मोटर सायकल को दो व्यक्ति के द्वारा ले जाते पकड़ा गया, जिनसे घटना के संबध में पूछताछ किया, जिन्होने दिनांक घटना समय को मोटर सायकल को चोरी करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किया गया। प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालकों को दिनाँक 18 जनवरी 23 को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रेउपनिरीक्षक गजालाल चन्द्रकार, सहायक उपनिरीक्षक अरूण सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप एवं आरक्षक मनभावन पटेल का सक्रीय योगदान रहा।