जशपुर कलेक्टर ने जरिया की फिलोमिना किंडो का तत्काल अन्तोदय राशनकार्ड बनवाया

Advertisements
Advertisements

अपने हाथों में राशनकार्ड पाकर फिलोमिना है बहुत खुश, जिला प्रशासन और कलेक्टर को बार-बार दे रही धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल विगत दिवस 18 जनवरी को मनोरा विकास खंड के ग्राम जरिया उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था उसी दौरान मनोरा विकास खंड जरिया ग्राम की बुजुर्ग महिला श्रीमती फिलोमिना किंडो ने कलेक्टर को आग्रह करते हुए अन्तोदय राशन कार्ड बनाने के लिए कहा था।उन्हें केवल प्रतिमाह 10 किलो ही चावल मिलता हैं। महिला ने बताया की वह अकेली रहती हैं।उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं। फिलोमिना किंडो ने गरीबी रेखा वाला अन्त्योदय राशनकार्ड बनाने का आग्रह किया था।जिस पर कलेक्टर ने जरिया उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान फिलोमिना किंडो तत्काल राशनकार्ड बनाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए थे और विभाग ने महिला को छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत  अन्तोदय का राशनकार्ड बनाकर दिया है। श्रीमती फिलोमिना किंडो राशनकार्ड पाकर बहुत खुश हैं। और कलेक्टर को बार बार धन्यवाद दे रही हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जशपुर जिले के कलेक्टर बहुत ही संवेदनशील कलेक्टर हैं। उन्होंने मेरा तत्काल राशनकार्ड बनवा दिया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!