शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक-2 में मना पालक-बालक एवं शाला विकास प्रबंधन समिति की बैठक

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक-2 में मना पालक-बालक एवं शाला विकास प्रबंधन समिति की बैठक

January 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

20 जनवरी को एक सार्थक पालक बालक सम्मेलन एवं एस.एम.डी.सी. की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य महोदया एंव समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थी। आमंत्रित अतिथि में सर्व श्रीमती कल्पना मेश्राम अध्यक्ष एस.एम.डी.सी. सदस्य शा.क.उ.मा.वि. क्रमांक 02 जगदलपुर, श्री कमलेश पाठक (पार्षद राजेन्द्र नगर वार्ड जगदलपुर एवं अध्यक्ष पालक-बालक समिति) श्री राजेश राय (पार्षद गंगा नगर वार्ड जगदलपुर), पालक-बालक सदस्य श्री रामनारायण ध्रुव, श्री ईश्वर बघेल, श्रमती सुनीता मिस्त्री एवं समस्त पालक थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव कुमार शील ने किया स्वागत उद्बोधन में 1 प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार ने शाला की प्रगति से पालकों को अवगत कराया, साथ ही साथ बच्चों की प्रगति हेतु उनके सहयोग की अपेक्षा की एस.एम. डी. सी. के प्रभारी श्री गणेश राम भगत ने एस.एम.डी.सी. के फंड और उसके व्यय की जानकारी दी। मंचस्थ एस. एम. डी.सी. अध्यक्ष श्रीमती कल्पना मेश्राम ने विद्यालय और शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि कन्या क्रमांक 02 अपने आप में एक विशिष्ट संस्था है। पालकों ने कहा कि किसी भी प्राईवेट स्कूल से बेहतर संस्था है, कन्या क्रमांक 02 यहाँ का अनुशासन, यहाँ की पढ़ाई सभी सर्वश्रेष्ठ है। मंच पर उपस्थित एस.एम.डी.सी. के सदस्य श्री राजेश रॉय ने कहाँ कि संस्था बेहतरीन है और इसके लिए मुझसे भी जिस तरह की सहायता की आवश्यकता है मैं करूँगा। श्री ईश्वर बघेल ने कहाँ कि इस संस्था में मेरे बच्चों का प्रवेश मेरे लिए ईश्वर के वरदान जैसा है उनकी पत्नि ने भी भावविभोर होकर शाला और शाला परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एक पालक ने कहाँ कि मेरी बच्ची बिगड़ी थी, इस संस्था में प्राचार्य महोदया की एंव शिक्षकों की छत्रछाया में सुधर गई। शाला के परिणाम (अर्धवार्षिक) भी इस अवसर पर सुनाए गए। साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। अतिथियों के कर कमलों से उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती करमजीत कौर ने किया।