सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के हमर लैब ने डेढ़ लाख टेस्ट कर रचा कीर्तिमान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

हमर लैब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन  जिला दुर्ग ने आज एक लाख पचास हजार  से अधिक टेस्ट करने का कीर्तिमान प्राप्त किया।विदित है कि 1 अप्रैल 2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव द्वारा हमर लैब पाटन का शुभारंभ किया गया था। बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल से 20 जनवरी तक 150311 टेस्ट किए जा चुके हैं। हमर लैब पाटन में 54 प्रकार टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ शासन, जिला खनिज न्यास संस्थान और जीवन दीप समिति पाटन के संयुक्त प्रयास से हमर लैब का सफल संचालन किया जा रहा है। जहां पाटन ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों के सैंपल की जांच के साथ साथ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के हाट बाजारों से भी सैंपल की जांच की जा रही है। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा, एस डी एम पाटन श्री विपुल गुप्ता, जिला प्रशासन दुर्ग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में ब्लॉक पाटन में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने कार्य किए जा रहे हैं। हमर लैब पाटन की टीम में मेडिकल लैब टेक्नोलोजिस्ट श्री सत्यम श्रीवास, सरस्वती वर्मा, श्वेता भारद्वाज, श्री रमेश कुम्भकार, श्री धर्मराज , नेहा चन्द्राकर, सुनिता वर्मा, दिव्या साहू, नेहा साहू द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बीपीएम पूनम साहू, स्टोर इंचार्ज श्री पोषण यादव, बीएएम श्री टाकेश्वर देवांगन द्वारा निरंतर आवश्यक सामग्रियों एवं रिएजेंट आदि की व्यवस्था एवं निगरानी की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!