पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक : विवेचना अधिकारियों को अनुसंधान कार्रवाई में त्रुटियों से बचने भविष्य में बेहतर साक्ष्य संकलन करने के दिए निर्देश !

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक : विवेचना अधिकारियों को अनुसंधान कार्रवाई में त्रुटियों से बचने भविष्य में बेहतर साक्ष्य संकलन करने के दिए निर्देश !

January 23, 2023 Off By Samdarshi News

पक्षद्रोही गवाहों पर अंकुश लगाने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन पर ध्यान केंद्रित करने पर दिया जोर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : सोमवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा उप संचालक अभियोजन एवं एडीपीओ की उपस्थिति में की। पुलिस अधीक्षक ने दोषमुक्त किए गए प्रकरणों का बारीकी से समीक्षा करते हुए अनुसंधान कार्रवाई में त्रुटियों से बचने एवं विवेचना अधिकारियों को भविष्य में बेहतर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश देने की बात कही।

दोषमुक्त हुए प्रकरणों के कारणों पर भी प्रकाश डालते हुए भविष्य में अत्यंत सावधानीपूर्वक अनुसंधान कार्रवाई करने तथा पक्षद्रोही गवाहों पर अंकुश लगाने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन पर ध्यान केन्द्रीत करने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उप संचालक अभियोजन विरेन्द्र लकड़ा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुनील चौरसिया सहित अमरदीप देवांगन, हरीश चक्रधारी मौजूद रहे।