एक और बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा कुनकुरी नगर, वार्षिक जतरा मेला की एक दुकान में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी, किसी प्रकार आग बुझाये जाने से टला बड़ा हादसा….देखें video
March 7, 2023मेला प्रबंधन स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी नहीं देने में रहा प्रयासरत
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी : स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में सारी औपचारिकताओं एवं सावधानियों की उपेक्षा कर घनी आबादी के बीच असुरक्षित रूप से आयोजित किया जा रहा वार्षिक जतरा मेला की एक दुकान में मंगलवार की अपरान्ह लगभग चार बजे अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोग खुद को बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे। अचानक किसी प्रकार आग पर काबू पा लिये जाने से भगदड़ को नियंत्रित किया जा सका।
घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले की एक केक बनाने व बेचने वाली दुकान की गैस में अचानक आग लग गई थी जिससे मेले में हड़कंप मच गया था। आग के भड़कने से पहले ही किसी प्रकार आग को नियंत्रित कर लिया गया जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।
इसे भी पढ़ें–
कुनकुरी नगर की सुरक्षा व्यवस्था एवं छात्रों का भविष्य दांव पर लगाकर कराया जा रहा है वार्षिक जतरा मेला का आयोजन, अग्निकाण्ड की त्रासदी झेल चुके नगर में अग्निशमन विभाग से ही नही ली गई अनापत्ति
सारे सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहे इस मेले में अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए समदर्शी न्यूज़ द्वारा स्थानीय प्रशासन को सचेत भी किया गया था और इस संबंध में समाचार भी प्रकाशित किया गया था। किन्तु ठेकेदार के प्रभाव में सुरक्षा के प्रति प्रशासन गंभीर नही रहा। जबकि मेला स्थल के नजदीक में गैस गोदाम, पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं बैंक जैसे महत्वपूर्ण संस्थान है। मेला स्थल पर अग्निशमन, पार्किंग आदि की व्यवस्था के प्रति भी घोर उदासीनता बरती गई जिससे भी लोगो को प्रतिदिन असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें–
अव्यवस्था के साथ प्रारंभ हुआ वार्षिक जतरा मेला, स्थल की कमी से दुकाने लग रही सड़कों पर, आवागमन हो रहा बाधित, स्थानीय प्रशासन अव्यवस्था के प्रति उदासीन