दुष्कर्म का फरार आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के 48 घंटे के भीतर मनेन्द्रगढ़ से हुआ गिरफ्तार, जाने कहां का है मामला…..

Advertisements
Advertisements

बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी का पतासाजी कर मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग.) से पुलिस चौकी दोकड़ा ने किया गिरफ्तार

पुलिस चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक138/2021 धारा 363, 366(क), 376(2)(ढ) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. प्रकरण के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी दोकड़ा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय प्रार्थिया ने दिनांक 8 नवम्बर 2021 को चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह वर्ष 2018 में जब वह 10 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, इस दौरान उसकी उम्र 17 वर्ष 4 माह थी। कुछ दिनों बाद प्रार्थिया के गांव में एक व्यक्ति की शादी थी, इस शादी कार्यक्रम में प्रांजिल केरकेट्टा निवासी गोरेटोलाईन कुनकुरी आया हुआ था, उसी दौरान प्रार्थिया की मुलाकात प्रांजिल केरकेट्टा से हुई। दोनों के मध्य दोस्ती हुई एवं एक दूसरे का मोबाईल नंबर लिये।

मोबाईल से बात करते करते दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया। दिनांक 2 जनवरी 2018 को प्रांजिल केरकेट्टा ने फोन कर प्रार्थिया को उसके गांव स्थित पुल के पास बुलाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद प्रांजिल केरकेट्टा अक्सर विभिन्न स्थानों में प्रार्थिया को ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। प्रांजिल केरकेट्टा ने दिनांक 6 अगस्त 2021 से दिनांक 12 अक्टूबर 2021 तक प्रार्थिया को अपने घर में रखकर दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया के आवेदन पत्र पर चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में धारा 363, 366(क), 376(2)(ढ) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी के बाद से आरोपी फरार हो गया था।    

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी के मनेन्द्रगढ़ खोंगापानी में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मनेन्द्रगढ़ जाकर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी दोकड़ा लाया गया। मामले में आरोपी प्रांजिल केरकेट्टा उम्र 20 वर्ष निवासी गोरेटोलाईन कुनकुरी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 10 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी दोकड़ा सहायक उपनिरीक्षक आभाश मिंज, आरक्षक जयप्रताप एक्का, आरक्षक इग्नासियुस खलखो, आरक्षक रिमिश तिर्की आरक्षक सोनसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!