जशपुर जिले में पंचायत स्तर पर ही अविवादित नामांतरण के आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण
January 28, 2023अपने ही पंचायत में अविवादित नामांतरण के आवेदन का निराकरण हो जाने से लोगों को मिल रहा राहत
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ शासन के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा राजस्व प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण कर आम जनों को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। अविवादित नामांतरण जैसे राजस्व प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण हेतु कानूनी प्रक्रिया में सरलीकरण किया गया है। जिससे अब जिले में पंचायत स्तर पर ही अविवादित नामांतरण के आवेदनों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इस हेतु जिले के सभी पंचायतों को ऑनलाईन आईडी प्रदान किया गया है। जिससे वे इस प्रकार के दर्ज प्रकरणों का पंचायत स्तर पर ही निराकरण कर सके।
इसी कडी में तहसील पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सुसडेगा में अविवादित नामांतरण के आवेदन का तत्परता से निराकरण किया गया है। तहसीलदार पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुसडेगा में 18 नवंबर 2022 को भूमि स्वामी विक्रेता श्री मंजीत दास द्वारा अपने जमीन खसरा नंबर 256/3 कुल रकबा 1 हेक्टेयर को श्रीमती सुनीता देवी गुप्ता को विक्रय किया था।
विगत 10 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत द्वारा आदेश पारित कर आवेदन का निराकरण कर दिया गया है। जिसका सम्बंधित पंचायत के पटवारी द्वारा अभिलेख दुरूस्त किया गया है। साथ ही इसकी सूचना जमीन क्रेता को भी दी गई है। क्रेता द्वारा अविवादित नामांतरण के अपने प्रकरण का अपने ही ग्राम पंचायत में त्वरित निराकरण हो जाने से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इसी प्रकार बगीचा के कुर्राग, कांसाबेल जैसे अन्य विकासखंडों में भी अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का पंचायत स्तर पर ही निराकरण कर लोगों को संतोष पहुँचाया जा रहा है।