पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को समंस, जमानती वारंट की तामीली हेतु निर्देशित किया गया

Advertisements
Advertisements

फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया गया अभियान

आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर किया गया था विशेष टीम का गठन

विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में 172 समंस, 92 जमानती एवं 08 गिरफ्तारी वारंटियों की तामीली की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

लंबे समय से फरार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है, जिनकी धरपकड़ हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।

जिसके तहत् दिनांक 27.01.23 को जिले में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें थाना चांपा द्वारा 25 समंस, 20 जमानतीय वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना पामगढ़ 15 समंस, 06 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा 05 समंस, 03 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना मुलमुला 12 समस, 15 जमानती वारंट,  चौकी पंतोरा 05 समंस, 04 जमानती वारंट, थाना सारागांव 05 समंस, 02 जमानती वारंट, थाना बलौदा  27 समंस, 22 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना बिर्रा 32 समंस, 01 जमानती वारंट, थाना नवागढ़ 30 समंस, 17 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट एवं  चौकी नैला द्वारा 16 समंस एवं 02 जमानती वारंट की तामीली की गई।

इस प्रकार विशेष अभियान के तहत्  जिले में 172 समंस, 92 जमानती एवं 08 गिरफ्तारी वारंटियों कुल 272 वारंटियों की तामीली की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!